Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 21 जनवरी। स्वतंत्रता सेनानी एवं देशभक्त स्वर्गीय सूबेदार मेजर सुमेरा राम अधाना की पुण्यतिथि के अवसर पर आज बल्लभगढ़ सैनिक पब्लिक स्कूल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जहां पूर्व सैनिक अधिकारी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं, स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से उत्प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने वीर स्वतंत्रता सेनानी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय सूबेदार मेजर सुमेरा राम अधाना की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर की गई। स्कूल के प्रबंधक ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की आजादी और सेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। वहीं, वक्ताओं और पूर्व सैनिक अधिकारियों ने बताया कि सूबेदार मेजर सुमेरा राम अधाना न केवल एक अनुशासित सैनिक थे, बल्कि स्वतंत्रता आंदोलन में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और भाषणों के माध्यम से वीर जवानों के बलिदान को नमन किया। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को देशभक्ति, त्याग और सेवा की भावना से प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। आयोजन शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।



