Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 22 जनवरी। फरीदाबाद की सूरजकुंड की वादियों में 39वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की तैयारियां जोरों पर है। 31 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक चलने वाले 39वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में इस बार 22 से ज्यादा देश भाग लेने वाले हैं। पार्टनर कंट्री के तौर पर इजिप्ट देश की झलक मेले में दिखाई देगी, तो वहीं थीम स्टेट के तौर पर उत्तर प्रदेश और मेघालय अपनी भूमिका निभाएंगे। सूरजकुंड की तैयारी और तमाम व्यवस्थाओं को लेकर, अधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठकें की जा रही हैं और माना जा रहा है कि इस बार 39वां अंतर्राष्ट्रीय मेला पहले से भी कहीं अधिक भव्य रूप में मेला दर्शकों को दिखाई देगा।
मेले के नोडल अधिकारी हरेंद्र यादव ने बताया कि इस बार 39वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला 31 जनवरी से शुरू होगा और 15 फरवरी तक चलेगा और मेले की तमाम तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी की जा रही है। साथ ही, उन्होंने बताया कि लाखों की संख्या में मेला दर्शकों की भीड़ को देखते हुए मेला प्रांगण में सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है और आने वाले वाहनों के लिए भी पार्किंग का उचित प्रबंध किया गया है। मेले में भाग लेने वाले शिल्पकारों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे और भारी संख्या में उनके पास आवेदन आए हैं। इसलिए कुशल हस्तशिल्पियों को ही स्टॉल वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार फूड कोर्ट में विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजन मेला दर्शकों को चखने को मिलेंगे। वहीं मेले के नोडल अधिकारी के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस बार और भी ज्यादा देश इस मेले में शिरकत करने वाले हैं।



