
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 अप्रैल। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हर जगह विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके चलते फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस अड्डा चौकी और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे। अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले गैर जिम्मेदार चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान काटे गए। वह बिना डॉक्यूमेंट के चलने वाले वाहनों को इंपाउंड किया गया।
वहीं, बस अड्डा चौकी इंचार्ज चमन और ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज राजेश ने बताया कि पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सत्येंद्र गुप्ता के दिशानिर्देश के अंतर्गत् यह अभियान चलाया जा रहा है, जो लोग रॉन्ग साइड, बिना डॉक्यूमेंट चलने वाले वाहन, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान काटे जा रहे हैं और उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है, सुबह से अब तक 40 से 50 चालान हमने कर दिए हैं।