
गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की याद में पहला एजेजेएफ कप अंडर-14 का आयोजन
गुरुग्राम, 3 फरवरी। वैदिक नागवंशी के शानदार शतक के दम पर निश्चय क्रिकेट एकेडमी ने पहला एजेजेएफ कप अंडर-14 29वें ओवर में ही जीत लिया। रविवार को खेला गया दिन रात्रि का फाइनल मैच सफेद गेंद से खेला गया। जिसमें आदित्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आदित्य क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए। आर्यवीर अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 61 गेंद में 54 रन बनाए और सुव्रत ने 42 गेंद में 48 रन बनाए। निश्चय ने 29वें ओवर में ही 179 रन बना लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें सबसे बड़ा योगदान वैदिक नागवंशी का था, जिसने 102 गेंदों में 103 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या मंे दर्शक उपस्थित थे।
मानवता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले चारों साहिबजादों की याद में आयोजित टूर्नामेंट 30 दिसंबर को शुरू हुआ था। टूर्नामेंट में गुरुग्राम की 10 शीर्ष टीमों ने भाग लिया। 25 ओवर के लीग मैच दिन में आयोजित किए गए। मैच के दौरान लाल गेंद का प्रयोग हुआ। जिसमें सभी टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 30 ओवर का डे-नाइट फाइनल मैच सफेद गेंद से खेला गया।
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि पीडी ग्रुप्स के चेयरमैन महेश खटाना थे। इसके अलावा सर टेक चंद बंसल, सर रतन सिंह, प्रेम सिंह, डॉ. अजय और जमील खान भी मौजूद थे। टूर्नामेंट के आयोजन के लिए मोहम्मद अली ने प्रीतम सिंह और सोनू शर्मा का धन्यवाद किया। कार्यक्रम को सिक्स एंड आउट ने प्रायोजित किया था।
फाइनल का मैन ऑफ द मैच: वैदिक नागवंशी
फाइटर ऑफ द मैच: सुव्रत जैन
मैन ऑफ द सीरीज: कृष खटाना
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: रौनक
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: वैदिक नागवंशी
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक: नित्यंत कश्यप