
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 1 अगस्त फरीदाबाद जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के संयुक्त तत्वावधान में ‘सुरक्षा चक्र’ नामक एक व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मार्क ड्रिल का यह अभ्यास फरीदाबाद के विभिन्न मुख्य पांच अलग-अलग क्षेत्र में किया गया। जिसमें बल्लभगढ़ का राजा नाहर सिंह पैलेस, सिविल हॉस्पिटल, लघु सचिवालय, सरकारी स्कूल, और अदानी गैस प्लांट शामिल रहे।
मार्क ड्रिल की दिखाई दे रही यह तस्वीरें, बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह पैलेस की हैं, जहां भूकंप आगजनी या किसी आंतकी घटना को, लेकर मार्क ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस मार्क ड्रिल का आयोजन फरीदाबाद जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें पुलिस, तमाम सरकारी विभाग और दमकल विभाग मुख्य रूप से शामिल रहे। इस मौके पर इस मार्क ड्रिल की निगरानी करने वाले अधिकारी एसडीएम मयंक अग्रवाल और एसीपी जितेश कुमार ने बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए आज मार्क ड्रिल का अभ्यास किया गया है जो की सफल रहा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट ड्रिल में जहां तमाम अधिकारी शामिल रहे हैं वहीं आम लोगों को भी इसमें शामिल किया गया था, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में लोग पैनिक ना हो और अपना बचाव कर सकें। इस मौके पर एसीपी बल्लभगढ़ जितेश कुमार भी मौजू रहे।
आपको बता दें कि इस अभ्यास का उद्देश्य जिला प्रशासन की भूकंप एवं औद्योगिक रासायनिक आपदाओं जैसी संभावित आपात स्थितियों में प्रतिक्रिया क्षमता का वास्तविक मूल्यांकन करना था।