
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 4 अगस्त। फरीदाबाद की अपराध शाखा सेक्टर 30 की पुलिस ने एक व्यक्ति पर गोली चलाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अशोक निवासी गांव बूढैना फरीदाबाद ने थाना खेड़ीपुल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 2 अगस्त को वह अपने प्लॉट में भतीजे के होने की खुशी में अपने दोस्तों के साथ बैठकर पार्टी कर रहा था। करीब 1 बजे सचिन नागर व 4-5 लड़के वहां आए और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे, जिसके बाद उस पर फायरिंग कर दी। जिस संबंध में थाना खेड़ीपुल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने सौरभ (25) निवासी गांव मच्छगर फरीदाबाद व विष्णु (22) निवासी मेवला महाराजपुर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 2 अगस्त को शिकायतकर्ता के साथ उसके प्लॉट पर ही पार्टी कर रहे थे तथा किसी बात को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आरोपी सौरभ व विष्णु ने अशोक पर फायरिंग कर दी। आरोपी सौरभ पर पूर्व में लूट व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है। वहीं विष्णु पर भी हाथापाई करने का मामला दर्ज है। आरोपियों को न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।