Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 26 जनवरी। सेक्टर-33 स्थित विद्युत मंत्रालय के अधीन नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (NPTI) परिसर में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर राष्ट्रभक्ति के रंगों में रंगा नजर आया। एनपीटीआई के महानिदेशक हेमंत जैन के दिशा निर्देशन में एनपीटीआई के प्रधान निदेशक डॉ एस सेलवम ने ध्वजारोहण कर उद्घाटन उद्बोधन दिया। इस शुभ अवसर पर समस्त प्रधान निदेशक, निर्देशकगण, उप निदेशकगण एवं सह निदेशकगण सहित कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
इस वर्ष का गणतंत्र दिवस समारोह विशेष रूप से ऐतिहासिक रहा, क्योंकि इसके साथ ही राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने का भी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान भारत की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।
समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की। ध्वजारोहण के बाद संस्थान परिसर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी गणमान्य अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस देशभक्ति समारोह में एनपीटीआई के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।
गणतंत्र दिवस का यह आयोजन उपस्थित सभी लोगों के लिए प्रेरणादायक रहा और देश के प्रति समर्पण एवं जिम्मेदारी की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।



