
38वें सूरजकुंड मेले का समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्या के साथ विधिवत रूप से समापन
रिकॉर्ड लगभग 18 लाख दर्शक पहुंचे मेले में
बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हस्तशिल्पियों को किया सम्मानित
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 24 फरवरी। फरीदाबाद में 38वें सूरजकुंड मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्या के साथ विधिवत रूप से समापन हो गया। समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर मुख्य अतिथि रहे। पर्यटन मंत्री हरियाणा सरकार अरविंद शर्मा की अध्यक्षता में इसका समापन हुआ। 7 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित सूरजकुंड मेले में इस बार रिकॉर्ड तोड़ लगभग 18 लाख दर्शक पहुंचे। समापन समारोह में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हस्तशिल्पियों को सम्मानित भी किया गया और उन्हें कल निधि कल गुरु जैसे अवार्ड दिए गए। अगली बार से इस मेले की अवधि 4 सप्ताह की हो सकती है।
समापन समारोह का आयोजन मेले की मुख्य चौपाल पर किया गया। बता दें कि यह मेला 7 फरवरी से 23 फरवरी तक, आयोजित हुआ और इस बार मेले में रिकॉर्ड तोड़ लोगों ने शिरकत की और लगभग 18 लाख लोग मेले में पहुंचे। पर्यटन मंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के संबोधन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्या के साथ इस मेले का समापन हुआ। बता दें कि हर साल की भांति अगले साल 2026 फरवरी में 39वां मेला आयोजित होगा जिसकी अवधि 4 सप्ताह की हो सकती है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जहां इंटरनेशनल सूरजकुंड मेले के बारे में विस्तार से चर्चा की वहीं उन्होंने इस मेले में भाग लेने वाले देश-विदेश के हस्तशिल्पियों और सांस्कृतिक कलाकारों को बधाई दी। समापन समारोह में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हस्तशिल्पियों को सम्मानित भी किया गया और उन्हें कल निधि कल गुरु जैसे अवार्ड दिए गए।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर, विधायक धनेश अदलखा, विधायक सतीश फागना समेत तमाम गणमान्य और सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। देर शाम संपन्न हुए इस कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के पर्यटन मंत्री को कहा कि अगली बार से इस मेले को चार हफ्ते के लिए आयोजित किया जाना चाहिए।