
file photo source: social media
आइ4सी के जरिए पकड़े गए आरोपी
गुरुग्राम , 24 फरवरी। साइबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों ने नाबालिग सहित 27 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। आरोपी शशांक पूनिया, पुष्पेंद्र सिंह, अंकित, कामरान अहमद व श्रवण कुमार को पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात उप-निरीक्षक कमल ने 6 दिसंबर, 13 दिसंबर 2024, 14फरवरी 25 को अभियोग संख्या 207/2024 को गिरफ्तार किया था।
आरोपी चांद शाह, दीपांशु, विशाल, अजय कुमार और नाबालिग को पुलिस थाना साईबर पूर्व में अनुसन्धान अधिकारी के रूप में तैनात एएसआई करण ने पुलिस टीम के साथ मिलकर 24 अक्टूबर.,18.नंवबर, 24.नंवबर, 25 दिसंबर 2024, 7 जनवरी 25 को अभियोग संख्या 285/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
आरोपी ज्योति, कपिल हुड्डा, विकास उर्फ सुरेश मदन सिंह, तरुण राठी, यशवर्धन सिंह व रोहित सिकरवार को पुलिस थाना साइबर पूर्व में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात उप निरीक्षक प्रवीण ने 19 नवंबर 24, 06.दिसंबर 24, 27 जनवरी 25, 22 फरवरी 25 को अभियोग संख्या 294/2024 के तहत गिरफ्तार किया गया था। आरोपी गौरव, मंटू कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, बबलू, रामेंद्र कुमार व सूरज को पुलिस थाना साइबर पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात एएसआई नवीन ने 19 नवंबर 24, 06 जनवरी 25, 15 जनवरी 25, 17 जनवरी 25, 22 फरवरी 25 को अभियोग संख्या 367/2024 के तहत गिरफ्तार किया गया था। आरोपी वर्षा ठाकुर निवासी कुटवाया जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) को पुलिस थाना साइबर मानेसर में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात एएसआई संदीप ने 17 जनवरी 25 को 199/2024 के तहत पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी विनोद कुमार, पिंदर कौर व सुखप्रीत कौर को पुलिस थाना साइबर दक्षिण, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात उप निरीक्षक कृष्ण ने 2 फरवरी 25 को अभियोग संख्या 244/2024 के तहत गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने 17 मोबाइल फोस व तीन सिम कार्ड का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच, डाटा के अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि इन आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 157 करोड 90 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 14633 शिकायतें और 611 अभियोग दर्ज है,न। इन अभियोगों में से 28 अभियोग हरियाणा में जिनमें से थाना साइबर अपराध पूर्व में चार अभियोग, थाना साइबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में एक अभियोग तथा थाना साइबर अपराध मानेसर में 01 अभियोग अंकित है। गुरुग्राम पुलिस जांच में यह सामने आया कि आरोपी इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर लोगों से धोखाधाड़ी करके, इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, केवाईसी से संबंधित फ्रॉड तथा टास्क बेस्ड फ्राड से धोखाधडी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस टीम ने आरोपियों से 17 मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड व दो डेबिट कार्ड बरामद किए गए थे। मोबाइल फोन जांच I4C से कराने के बाद i4C की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने साइबर अपराधों का खुलासा किया है।