
गुरुग्राम: दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए मध्यम और भारी माल वाहनों केे 22 जनवरी 2025 शाम 5 बजे से 23 जनवरी दोपहर डेढ़ बजे तक और 25 जनवरी शाम 5 बजे से 26 जनवरी दोपहर डेढ़ बजे तक गुरुग्राम/दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी। लोगों को किसी तरह की असुविधा ना हो, इसके लिए यातायात डायवर्ट किया गया है। गुरुग्राम यातायात पुलिस की ओर से एडवाइरी भी जारी की गई है।
गणतंत्र दिवस को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसको देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने मध्यम और भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। दूध, सब्ज़ियां फल, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और एयरपोर्ट यात्री वाहन प्रतिबंधित नहीं हैं।
एनएच-48 पर जयपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को केएमपी एक्सप्रेसवे पर पचगांव में डायवर्ट किया जाएगा। गुरुग्राम लोकल एरिया से भारी वाहनों को विभिन्न स्थानों से वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा।
अन्य जिलों या राज्यों की ओर जाने वाले वाहन पंचगांव चौक से केएमपी एक्सप्रेसवे का उपयोग कर सकते हैं। किसी अन्य सहायता या जानकारी के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस से 1095 या 0124-238 6004 पर संपर्क कर सकते हैं।
इन डायजर्वन का करें प्रयोग
- एनएच 48 पर जयपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को केएमपी एक्सप्रेसवे पर पचगांव में डायवर्ट किया जाएगा।
- गुरुग्राम लोकल एरिया से भारी वाहनों को विभिन्न स्थानों (हीरो-होंडा चौक, शंकर चौक, महरौली बॉर्डर, सोहना, पटौदी, फरुखनगर) से वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा।
- अन्य जिलों या राज्यों की ओर जाने वाले वाहन पंचगांव चौक से केएमपी एक्सप्रेसवे का उपयोग करते हैं।