
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद: फरीदाबाद में पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे के भीतर चेतन हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को 20 जनवरी को हत्या की शिकायत मिली थी। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी दिनेश जो वर्तमान में ऊंचा गांव बल्लबगढ़ में रहते हैं ने पुलिस को बताया कि 19 जनवरी को उनके बेटे चेतन की अनिकेत, शिवम और सागर ने चाकू मारकर हत्या कर दी।
आदर्श नगर थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान सामने आया कि गांव में विनय के घर प्रवीन उर्फ बब्लू, अनिकेत, शिवम, सागर, विनय और मृतक चेतन हुक्का व शराब पी रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर प्रवीन उर्फ बब्लू व चेतन में कहासुनी हो गई।
जिस पर प्रवीन उर्फ बब्लू, शिवम, सागर व अनिकेत ने चेतन के साथ मारपीट की। इसी दौरान चेतन के पेट में चाकू से वार कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने शिकायत के 24 घंटे के भीतर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया। पुलिस ने बताया कि अनिकेत, शिवम और सागर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने करीब पांच-छह महिने पहले चेतन और अनिकेत के बीच कहासुनी हुई थी। जिसकी अनिकेत रंजिश रखता था। इसके चलते ही उसने चेतन की हत्या कर दी।