
2 करोड़ से ज्यादा की लागत से 44 गलियों का होगा निर्माण
मिलेगी जलभराव से मुक्ति
एक साल के भीतर पूरा होगा निर्माण
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 21 जनवरी। राज्य मंत्री राजेश नागर ने आज दिल्ली से सटे तिगांव विधानसभा क्षेत्र को 2 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी। यहां पर उन्होंने 44 गलियों के निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। गलियों का निर्माण एक साल के भीतर पूरा होगा, जिसके बाद यहां पर जलभराव से मुक्ति मिलेगी। राजेश नागर ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाना हरियाणा सरकार का मकसद है।
राज्य मंत्री राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा ने इस दौरान स्थानीय लोगों से भी नारियल फोड़वाया। इससे पहले कॉलोनीवासियों राजेश नागर का फूलमालाओं से स्वागत किया।
राजेश नागर ने कहा कि इस क्षेत्र में काफी गलियां ऐसी थी जहां जलभराव होता था, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। अब यहां की 44 गलियों का निर्माण एक साल से भी कम समय में पूरा कर दिया जाएगा। इन गलियों के निर्माण में 2 करोड़ से ज्यादा खर्च आएगा। जिन क्षेत्रों में काम रह गए हैं उनके नए टेंडर करवा कर विकास कार्य शुरू करवाया जाएगा।