
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 मई। समय रात 8 से 8.15 तक। बड़ा बाजार, सदर बाजार, सोहना चौक, ओल्ड रेलवे रोड, जिला कोर्ट की बन रही नई इमारत, सिविल लाइन, NH, NH से MG रोड तक हर जगह जलती लाइट, सड़कों पर लाइट जला कर दौड़ते वाहन ये अपने आप में बयां करने के लिए काफी थे की गुरुग्राम प्रशासन ब्लैकआउट को सफल बनाने के मोर्चे पर पूरी तरह से फेल हो गया है।
घरों, दुकानों के साथ साथ सड़कों पर लगे खभों पर और चौराहों पर लगी रेड लाइट भी जलती नजर आईं। कहीं कोई पुलिस कर्मी या सरकारी कर्मी नजर नहीं आ रहा था जो लोगों को ब्लैकआउट करने के प्रति सचेत करे।
पिछले ब्लैकआउट के दौरान भी जिला प्रशासन पूरे जिले में इसे लागू करवाने में विफल था और बड़ा बाजार समेत कई जगह रोशनी से जगमग थी। ये सबकुछ नजारा जिला प्रशासन के उस दावे के उलट है जिसमें वह ऑपरेशन शील्ड के तहत इस ब्लैकआउट को पूरी तरह से सफल बता रहा है और इसको लेकर फोटो भी जारी की हैं। खुद उन फोटो में कुछ जगह लाइट जली दिखाई दे रही है।
नीचे पढ़ें प्रशासन के दावे को…
सजग नागरिकों ने ब्लैक ऑउट में निभाई सक्रिय भागीदारी
प्रशासन की और से जारी ब्लैकआउट की तस्वीर
अभ्यास के हिस्से के तहत शाम 8 बजे से 8:15 बजे तक जिले भर में ‘ब्लैक आउट’ की अपील की गई, जिसमें सभी ने पूर्ण सहयोग देते हुए अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों की लाइटें बुझाकर मॉक ड्रिल को वास्तविक रूप देने में भागीदारी निभाई।