
File photo source: social media
गुरुग्राम में दो और फरीदाबाद में 1 मामला सामने आया
गुरुग्राम में कार्यरत अंबाला का युवक पंजाब में होम आइसोलेशन में
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़, 28 मई। हरियाणा सरकार ने राज्य बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने अपने दिशानिर्देशों में कहा है कि अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर, बेड, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स व अन्य दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
मालूम हो कि 2020-21 में आई कोरोना लहर में हरियाणा में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इस लहर में राज्य में 10 लाख से ज्यादा मरीज मिले थे। इनमें सबसे ज्यादा मौतें हिसार और गुरुग्राम में ही हुई थी। हिसार में मौतों का आंकड़ा 1189 और गुरुग्राम में 1037 था। तीसरे नंबर पर पानीपत में 679 और भिवानी में 668 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी।
सरकार ने आगे कहा कि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) एन-95 मास्क, रिएजेंट किट, वीटीएम आदि मौजूद हों। इमरजेंसी और ओपीडी में मास्क पहनने जैसे संक्रमण रोकथाम व नियंत्रण (आईपीसी) प्रोटोकॉल का पालन किया जाए और सामाजिक जागरूकता बढ़ाई जाए।
राज्य सरकार ने कहा कि घर में आइसोलेट मामलों में खासकर हाई रिस्क वाले लोगों (बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, बच्चे, इम्यूनिटी कमजोर या अन्य बीमारियों वाले) की निगरानी हो। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ तैयारी पर बैठक करें।
इस बीच राज्य में मंगलवार को कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें एक फरीदाबाद और 2 गुरुग्राम में मिले हैं। प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 16 पर पहुंच गई है। अभी 12 मरीज सक्रिय हैं।
गुरुग्राम के डिप्टी सीएमओ डॉ. जेपी रजलीवाल ने बताया कि सेक्टर 24 का 50 वर्षीय व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया। मरीज की स्थिति स्थिर है और वे घर पर आइसोलेशन में है। स्वास्थ्य अधिकारी संक्रमण के सोर्स की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरा मरीज सेक्टर 48 में मिला है। यहां 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उसकी भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और लक्षण हल्के हैं। वे घर पर निगरानी में है। दोनों प्राइवेट नौकरी करते हैं।
फरीदाबाद से संक्रमित मिला व्यक्ति 45 साल का है, वह सेक्टर-41 का निवासी है। हाल ही में वह कुछ काम से मुंबई गया था। वां से लौटा तो उसे बुखार महसूस हुआ। जिसके बाद उसने कोरोना टेस्ट करवाया। व्यक्ति का सैंपल 25 मई को लिया गया था और आज( 27 मई) उसकी रिपोर्ट आई है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को इस समय बुखार नहीं है। फिर भी उसे होम आइसोलेशन पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उधर, पंजाब के फिरोजपुर में रेलवे में कार्यरत अपने पिता से मिलने गया अंबाला का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। तबीयत बिगड़ने पर उसने टेस्ट कराया गया था। युवक गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत है। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जिसके बाद उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। उसका इलाज जारी है।