
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 मई। बरसात में सेक्टर-15 स्थित गुलमोहर पार्क के जलमग्न होने पर नगर निगम लगातार सख्त एक्शन ले रहा है। निगम ने इस मामले में रविवार को जेई को रविवार को निलंबित कर दिया था। अब निगम ने मंगलवार को इस मामले में जेई को चार्जशीट कर दिया है।
गुरुग्राम में शनिवार देररात हुई बारिश में गुलमोहर पार्क पूरी तरह से जलमग्न हो गया था। यहां कई जगह कई फीट पानी भर गया था और इस दौरान कई बच्चे वहां तैरते भी नजर आए। जिसके बाद जल निकासी व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर नगर निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया ने जेई रविंद्र कुमार को रविवार को ही निलंबित कर दिया था। अब निगम आयुक्त ने जेई रविंद्र को हरियाणा सिविल सेवा (दंड एवं अपील) नियम के अंतर्गत चार्जशीट कर दिया है।
जेई रविंद्र कुमार ने समय-समय निगम द्वारा जारी आदेशों की पूरी तरह से अनदेखी की और गुलमोहर पार्क में मोटर पंप के लिए समय रहते ना ही बिजली कनेक्शन नहीं कराया और न ही मोटर पंप संचालन के लिए कोई अन्य व्यवस्था की। जिससे जेई पर जल निकासी प्रबंधों को लेकर गंभीरता नहीं बरतने का आरोप लगा।
निगमायुक्त ने कल इस मामले में जेई के खिलाफ औपचारिक रूप से चार्जशीट जारी की। यही नहीं इस मामले में संबंधित कार्यकारी अभियंता व सहायक अभियंता को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसका जवाब उन्हें तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।