
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 मई। गुड़गांव गांव स्थित छोटी माता मंदिर में ठेके को लेकर हुए विवाद को लेकर आज दोपहर को दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई। साथ ही दोनों गुटों मंे जमकर-मारपीट भी हुई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। घयलों को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है।
छोटी माता मंदिर के पास आज उस समय हड़कंप मच गया, जब दो पक्षों के बीच जबरदस्त लड़ाई शुरू हो गई और कई राउंड फायरिंग हुई। दोनों गुटों में लंबे से लेकर मंदिर के ठेके को लेकर विवाद चला आ रहा है। बताया जा रहा है शुक्रवार शाम सुभाष अपनी दुकान पर बैठा था। तभी नशे धुत कुछ युवक आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने उसकी प्रसाद की दुकान में भी तोड़फोड़ की। इस हमले में सुभाष को काफी चोट आई। उसके बाद वे युवक वहां से चले। आज दोपहर को अचानक 20 आरोपी कई कारों और बाइकों पर सवार होकर वहां पहुंचा।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले तो लाठी-डंडों से हमला किया और फिर जाम में फंसने पर हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान तीन राउंड फायरिंग की गई, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। कई लोग फायरिंग और मारपीट में घायल हुए। विजय को कमर में गोली छूकर निकल गई, जबकि कुणाल के पैर में छर्रे लगे। दोनों को तुरंत सेक्टर-10 के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा सूरज और अंशु को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। विक्की के सिर और हाथ पर, जबकि आकाश के कंधे पर डंडों से हमला किया गया। एक अन्य व्यक्ति, काली को भी आरोपियों ने बेरहमी से पीटा, जिसके चलते उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। वहीं, मामले की संगीनता को देखते हुए अस्पताल में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए हैं।
वहीं, सेक्टर 5 थाना एसएचओ सुखबीर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है, और इलाके में तनाव को कम करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।