
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने लिव इन पार्टनर की हत्यारे को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लिव इन पार्टनर की हत्या शक के चलते की थी। उसे शक था कि उसकी लिव इन पार्टनर धोखा दे रही है। हत्या के बाद लाश को खेत में फेेंक दिया गया था।
प्राप्त जनकारी के अनुसार रीता निवासी बिहार वर्तमान किरायेदार गांव नाहरपुर मानेसर की शादी 11 साल पहले हुई थी। लगभग 5 साल पहले रीता अपने पति के साथ गांव नाहरपुर में किराए पर आकर रहने लगी थी। दोनों ने यही पर काम करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों के बीच मनमुटाव रहने लगा। जिसके बाद रीता का पति उसे गांव में ही छोड़ चलाया। पति के जाने के बाद रीता शिव शंकर शर्मा उर्फ कालीचरण के साथ लिव इन में रहने लगी।
कालीचरण को शक होने लगा था कि रीता के किसी और के साथ भी अवैध संबंध है। जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा भी होता था। कालीचरण ने 23 फरवरी को रीता की हत्या कर लाश को एक कंबल में लपेट कर गांव के एक खेत में फेंक दिया। पुलिस ने सूचना मिलने पर रीता की लाश को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पिता ने रीता की हत्या के पीछे कालीचरण का हाथ होने का शक जताया। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।
अपराध शाखा मानेसर व थाना मानेसर की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते आज इस मामले में कालीचरण निवासी भीखमपुर जिला बलिया (उत्तर-प्रदेश) का नाहरपुर से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि कालीचरण रीता के साथ रिलेशनशिप में रहता था। कालीचरण मजदूरी करता था और रीता आईएमटी मानेसर में ही एक कंपनी में काम करती थी। कालीचरण को रीता के किसी और के साथ संबंध रखने का संदेह था, जिस कारण उसने रीता की हत्या कर लाश को गेहूं के खेत में फेंक दिया।