Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 मई। सेक्टर 110 निवासी चाइनीज फूड बेचने वाले एक व्यक्ति के पूर्व कर्मी ने पहले उसकी कार चुरा ली। फिर तीन दिन बाद उसकी साइकिल चुराने की कोशिश की। दोनों वारदात cctv कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में कर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फूड वैन मालिक प्रदीप ने इस मामले में बजघेड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया है कि वह बजघेड़ा अंडरपास के पास चाइनीज फूड की वैन चलाता है। उसके पूर्व कर्मचारी कृष्ण कुमार ने पहले उसकी कार चुराई और अब साइकिल चुराने की कोशिश की। प्रदीप ने बताया कि करीब दो महीने पहले कृष्ण उसकी फूड वैन पर सफाई का काम करता था। कुछ समय पहले वह नौकरी छोड़कर चला गया था। लेकिन 7-8 मई की रात को कृष्ण कथित तौर पर उसकी सैंट्रो कार (नंबर HR20U2980) चोरी करके ले गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। उसकी कार उसी दिन चौमा पार्किंग में मिल गई थी।
इसके बाद 10 मई को एक और घटना हुई। प्रदीप ने बताया कि उसके घर के बाहर से एक युवक उसकी साइकिल चुराकर भागने की कोशिश कर रहा था। उसने जब चोर-चोर चिल्लाया तो वह साइकिल छोड़कर भाग गया। साइकिल चोरी का प्रयास करने वाला भी कृष्ण कुमार था। वह दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है।
प्रदीप ने इस मामले से संबंधित सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत पुलिस को सौंप दिए हैं। प्रदीप ने पुलिस से मांग की है कि कृष्ण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
वहीं, जांच अधिकारी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है ताकि आरोपी की पुष्टि हो सके। मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।



