
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 जुलाई। सीईटी परीक्षा के मद्देनजर हरियाणा रोडवेज ने फरीदाबाद के लिए बसों की समयसारिणी जारी की है। इसमें जिले के अलग-अलग बस अड्डों से फरीदाबाद के लिए चलने वाली बसों की प्रथम और अंतिम संचालन के बारे में जानकारी दी है। परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जा रही है।
बसें शनिवार और रविवार को गुरुग्राम बस स्टैंड, सोहना बस स्टैंड, सेक्टर-52 जीएमडीए बस स्टैंड, मानेसर आईटीएम चौक, पटौदी बस स्टैंड और फर्रुखनगर बस स्टैंड से सुबह की शिफ्ट के लिए सुबह 4 बजे और 5.30 बजे अंतिम बस प्रस्थान करेगी। वहीं, शाम की शिफ्ट के लिए सुबह 9 बजे पहली और अंतिम बस 10.30 बजे प्रस्थान करेगी।