
गुरुग्राम, 31 मई। कृषि विज्ञान केंद्र शिकोहपुर एवं कृषि विभाग गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में गुरुग्राम जिले में ‘कृषि संकल्प अभियान‘ के अंतर्गत् 15 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, सरकारी योजनाओं और सतत कृषि पद्धतियों की जानकारी देकर उनकी आय एवं उत्पादकता में वृद्धि करना रहा।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. अनिल तंवर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमों के अंतर्गत् पटौदी ब्लॉक के ग्राम मऊ, लोकरी एवं पलासोली, गुड़गांव ब्लॉक के बाघनकी, खेड़की एवं शिकोहपुर तथा सोहना ब्लॉक के रिठोज, सेहजावास एवं भेलपा गांवों में अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रत्येक गांव में बड़ी संख्या में किसानों की भागीदारी देखी गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में कृषि जागरूकता की व्यापक आवश्यकता और रुचि परिलक्षित होती है। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र शिकोहपुर के विशेषज्ञों द्वारा किसानों को मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन एवं परीक्षण, खरीफ फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीकें, संतुलित एवं मापित उर्वरक उपयोग की विधि, ड्रोन तकनीक के माध्यम से कीटनाशक एवं उर्वरक छिड़काव, फसल अवशेष प्रबंधन एवं जैविक खेती, फसल बीमा एवं आपदा प्रबंधन जानकारी, विभागीय सहभागिता एवं योजनाओं की जानकारी दी गई।
डॉ. तंवर ने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा राज्य सरकार के कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग तथा इफको के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और किसानों को अपने-अपने विभागों की चालू एवं आगामी योजनाओं, सब्सिडी लाभ, ऋण सहायता और तकनीकी सहयोग के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इस अभियान के माध्यम से वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को सीमित करने के लिए भी किसानों को प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन फीडबैक फॉर्म एवं व्यक्तिगत इंटरव्यू के माध्यम से किसानों से उनके अनुभव, आवश्यकताएं एवं सुझाव लिए गए, जिनका विश्लेषण आगामी योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने में सहायक होगा।