Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 दिसंबर। एंकर- सर्दियों के मौसम में गरीब बच्चों के लिए हरियाणा पुलिस की नई पहल के तहत पुलिस के अधिकारी जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों से बचाने के लिए झुग्गी झोपड़ियां में जाकर उनकी मदद करते हुए दिखाई दिए।
एसएचओ सेंट्रल रणवीर मलिक ने सुबह जहां लोगों के बीच में पहुंचकर कंबल वितरित किए तो वहीं उन्हें लगा कि छोटे बच्चों को सर्दियों से बचने के लिए जूते और चप्पलों की भी जरूरत है। उन्होंने अपनी तरफ से ही पहल करते हुए झुग्गी- झोपड़ियों में रहने वाले छोटे बच्चों के लिए जूते और चप्पल वितरित किए। उन्होंने इस दौरान लोगों से अपील भी की जो लोगों की मदद करने में सक्षम हैं, उन्हें आगे आना चाहिए। क्योंकि यह एक सामाजिक काम है और इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।



