
Profile view of a man with a hoodie trying to pick a lock in a house and forcing his entry
गुरुग्राम, 29 मई। गुरुग्राम में एक ब्यूटी सैलून से लाखों का सामान चोरी हो गया। साथ ही वहां काम करने वाले सभी कर्मचारी भी गायब हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।
जींद के गांव बोहतवाला निवासी और वर्तमान में गुरुग्राम के गांव दौलताबाद में रहने वाली पूनम ने सेक्टर 14 में एससीएफ-83 में एक ब्यूटी सैलून खोल रखा है। पुलिस को दी श्किायत में उसने बताया कि किसी काम से वह बाहर गई हुई थी और 26 मई को जब वह सैलून पहुंची तो वहां से तीन स्प्लिट एसी, दो पानी की मोटर, एक इन्वर्टर और बैटरी, एक फ्रिज, दो कूलर, गैस चूल्हा, सिलेंडर, एक एपल आईपैड, दो ड्रायर मशीन, दो प्रेसिंग मशीन, एक वैक्स हीटर, दो स्टीमर, मेकअप ब्रश और उससे जुड़ा सामान, सैलून के प्रोडक्ट, चार दीवार वाले पंखे, दस ब्राइडल सेट, 6-7 पैकेट कपड़े और 15 पानी की बोतलें गायब थी। साथ ही सैलून में काम करने वाले खलील उर्फ जीत, वसीम, हनीफ और सजू कुमारी भी गायब थीं। उसने चारों से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क भी नहीं हो पाया। पुलिस चारों कर्मचारियों की तलाश कर रही है।