
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने घर में पसरे मातम के दौरान लाखों के गहने व नगदी से भरे लॉकर की चोरी के आरोप में नौकरानी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी हुई एक पिस्टल, 7 कारतूस, करीब 30 लाख रुपये कीमत के गहने (7 सोने की चूड़ियां, 1 सोने का बिस्किट, 8 सोने की अंगूठी, 2 सोने की चेन, 10 जोड़ी सोने की कान की बालियां, 1 सोने की कान की चेन, 1 सोने का लॉकेट, 1 सोने का ब्रेसलेट, 2 नेकलेस, 4 चांदी की अंगूठी), 1 लाख 55 हजार रुपये नगद और चोरी की वारदात में प्रयोग एक कार भी बरामद की है।
चोरी की वारदात 2 अगस्त को सरस्वती कुंज सेक्टर-53 में हुई थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने उसी दिन सेक्टर-53 थाने में दर्ज करवाई थी। जिसमें कहा गया था कि 2 अज्ञात लोगों ने उसके घर का ताला खोलकर और कमरे के अंदर रखी अलमारी के लॉकर को चुरा लिया। लॉकर में गहने, लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस आदि रखे थे।
जिसके बाद अपराध शाखा सेक्टर-43 पुलिस ने इस मामले में 10 अगस्त को सरस्वती कुंज सेक्टर-53 से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रणवीर सिंह निवासी गांव महाराजपुर जिला संभल (उत्तरप्रदेश), हरिओम निवासी गांव दिबई जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) और नेहा निवासी गांव चकरी जिला झांसी (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा नेहा को 11 अगस्त को अदालत में पेश करके एक दिन के और रणवीर व हरिओम को 2 दिन पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि नेहा शिकायतकर्ता के घर में नौकरानी थी। शिकायतकर्ता के पिता की मृत्यु होने वे सब क्रियाकर्म में व्यस्त थे तो नेहा ने अपने साथी रणवीर व अन्य के साथ मिलकर घर में चोरी की साजिश रची। इसके बाद रणवीर अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर घर में घुसा। उन्होंने अलमारी से लॉकर (तिजोरी) को चुरा लिया। इसके बाद आरोपियों ने लॉकर (तिजोरी) को काटकर उससे गहने व अन्य सामान चुरा ली।
पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों (सेक्टर-43, सेक्टर-51) से अभियोग में चोरी हुआ सामान 1 पिस्टल, 7 कारतूस, 7 सोने की चूड़ियां, एक सोने का बिस्किट, 8 सोने की अंगूठी, 2 सोने की चेन, 10 जोड़ी सोने की कान की बालियां, एक सोने की कान की चेन, 1 सोने का लॉकेट, 1 सोने का ब्रेसलेट, 2 नेकलेस, 4 चांदी की अंगूठी, 1 लाख 55 हजार रुपये की नकदी और चोरी की वारदात में प्रयोग एक कार भी बरामद की गई है।
नेहा को एक दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद कल फिर से अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।