Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 दिसंबर। गुरुग्राम में सेक्टर-51 स्थित मेफील्ड गार्डन सोसाइटी के एन ब्लॉक में कार सवार एक युवक ने सिक्योरिटी गार्ड की जबरदस्त पिटाई कर दी। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना शनिवार शाम करीब सवा पांच बजे की है। सिक्योरिटी गार्ड ने एक महिला और एक युवती के साथ आए कार सवार को जबरन सोसाइटी के अंदर जाने से रोका और बूम बैरियर को ऊपर नहीं उठाया तो युवक बिफर उठा। उसने कार से बाहर निकल पहले सिक्योरिटी गार्ड से हाथपाई की फिर इंचार्ज के पास गया। फिर अचानक से पलट कर सिक्योरिटी गार्ड पर थप्पड़ बरसाने लगा।
इस संबंध में आरडब्लूए की तरफ से पुलिस को गाड़ी के नंबर समेत शिकायत दी गई है।



