Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 दिसंबर। शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन के तत्वावधान में विजय दिवस के अवसर पर पालम विहार में स्थित रेजांगला चौक में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व फाउंडेशन के संयोजक डॉ. टी.सी. राव एवं अध्यक्ष कर्नल महाबीर यादव ने किया।
इस अवसर पर 1971 के भारत–पाक युद्ध के वीर पूर्व सैनिकों (वेटरन्स) की विशेष उपस्थिति रही, जिनका सम्मान कर देश की रक्षा में उनके अद्वितीय योगदान को नमन किया गया। वक्ताओं ने 1971 के ऐतिहासिक युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की शौर्यगाथा और बलिदान को स्मरण करते हुए युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करने का आह्वान किया।
फाउंडेशन के संयोजक डॉ. टी.सी. राव ने अपने संबोधन में भावुक होते हुए कहा, “1971 के युद्ध में मेरे परिवार के कुल आठ सदस्यों ने भाग लिया था, जिनमें मेरे पिता भी शामिल थे। यह मेरे लिए गर्व और कर्तव्य दोनों का विषय है कि हम आज भी उन वीरों के बलिदान को स्मरण कर रहे हैं। विजय दिवस हमें यह सिखाता है कि राष्ट्र सर्वोपरि है और उसकी रक्षा के लिए हर नागरिक को सजग रहना चाहिए।”
इसी अवसर पर डॉ. टी.सी. राव द्वारा लिखित पुस्तक “The War of Justice: Not Aggression but Liberation (1971)” का भी विधिवत विमोचन किया गया। यह पुस्तक 1971 के युद्ध के ऐतिहासिक, नैतिक और मानवीय पक्षों को रेखांकित करती है तथा इसे नई पीढ़ी के लिए एक महत्वपूर्ण संदर्भ ग्रंथ बताया गया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष कर्नल महाबीर यादव ने अपने वक्तव्य में कहा, “विजय दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि 1971 के युद्ध में हमारे सैनिकों ने असाधारण पराक्रम दिखाते हुए देश की आन-बान-शान की रक्षा की। शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन का संकल्प है कि शहीदों के परिवारों का सम्मान और कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता रहे। समाज और युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे इन वीरों के बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।”
समारोह के दौरान पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा हेतु सामूहिक संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।
कार्यक्रम में कर्नल महासिंह, कमांडर वी.पी. यादव, कमांडर हरि सिंह, विंग कमांडर पांडेय, कर्नल बत्रा, एल.आर. यादव, नेकी राम, मेजर एस.आर. सिंह, कर्नल जगदीश, कैप्टन बी.एल. यादव, कैप्टन राजेन्द्र, मेजर वेद प्रकाश, ग्रुप कैप्टन जगमाल सिंह, मास्टर शिव नारायण, महेन्द्र यादव, के.सी. यादव और पार्षद पदम भी उपस्थित थे।



