
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 मार्च। हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के लाइव शो में उस समय हंगामा मच गया जब उन्होंने ‘खटोला-2‘ गाना शुरू किया। एक पुलिस अधिकारी ने जबरदस्ती मासूम शर्मा के हाथ से माइक छीन लिया और शो को बंद करने का आदेश दिया। इसके बाद मासूम शर्मा के प्रशसंकों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान मासूम शर्मा के प्रशंसक मंच पर चढ़ गए। जिसके बाद प्रशसंकों और वहां तैनात बाउंसरों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। सरकार ने ‘खटोला-2‘ गाने को प्रतिबंधित कर रहा है। जिसके गाने की मांग प्रशसंकों द्वारा की गई थी।
लाइव शो सेक्टर-29 स्थित जिमखाना क्लब में शनिवार रात को हो रहा था। मासूम शर्मा ने प्रशसंकों की मांग पर जैसे ही ‘खटोला-2‘ गाना शुरू किया एक पुलिस अधिकारी ने उनके हाथ से जबरन माइक छीन लिया और रात के 10 बज जाने की बात कहते हुए शो को बंद करने का आदेश देने लगा। माइक छीने जाने के बाद भी गायक मासूम शर्मा अपने प्रशसंकों के साथ नाचते गाते रहे। पुलिस अधिकारी शो खत्म होने की घोषणा करते रहे और मासूम शर्मा अपने प्रशसंकों से मिलते रहे। आखिर में पुलिस मासूम शर्मा को मंच से उतारकर ले गई।
लाइव शो में मासूम शर्मा को सुनने के लिए भारी संख्या में प्रशसंक पहुंचे थे। मासूम शर्मा ने पांच से छह गाने गाए थे कि प्रशसंकों ने खटोला गाने की मांग कर दी। मासूम शर्मा ने कहा कि मैंने साइन किए हुए हैं कि मैं वह गाना नहीं गाऊंगा, लेकिन आप लोग गा सकते हो। इसके बाद प्रशसंकों ने खटोला-2 गाना शुरू किया तो साथ ही मासूम शर्मा ने भी गाने के पहली लाइन बोल दी।
यह देख वहां मंच पर खड़े पुलिस अधिकारी ने मासूम शर्मा के हाथ से जबरदस्ती माइक ले लिया और म्यूजिक बंद करवा दिया। उन्होंने मासूम शर्मा को कहा कि ये गाना न गाए। इसके बाद प्रशसंकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद मासूम शर्मा बिना माइक के ही गाने लगे और डांस करने लगे। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने कहा कि 10 बज चुके हैं, शो खत्म हो गया है। ये सबकुछ वहां देख सुन रहे गुस्साए युवा प्रशसंकों ने सुरक्षा दायरा तोड़ दिया और मंच चढ़ गए। जिसके बाद वहां तैनात बाउंसरों और उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। ये सब देख मासूम शर्मा स्टेज से पीछे चले गए। पुलिस हंगामा कर रहे कुछ युवकों हिरासत में भी ले लिया।
इस बीच, पुलिस ने कहा है कि इस मामले में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत आती है तो उसपर कार्रवाई जरूर की जाएगी।
बता दें कि गन कल्चर का हवाला देते हुए हरियाणा सरकार ने कई गायकों के कुल नौ गाने प्रतिबंधित किए हुए हैं। इनमें कई गाने अकेले मासूम शर्मा के ही हैं।