
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 मार्च। गुरुग्राम की नई मेयर राज रानी मल्होत्रा ने आज कहा कि शहर का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। उन्हांेने कहा कि सभी अधिकारियों, पार्षदों और जनता के सहयोग से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा।
भाजपा मेयर राज रानी ने नगर निगम कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि निगम से जुड़े जो भी मुद्दे है सब विषयों पर निगम अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठ कर योजनाबद्ध तरीके से इन सभी विषयों पर कार्य किया जाएगा। हमारा यह प्रयास रहेगा कि पूरी पारदर्शिता के साथ जनता के सभी कार्य हो। ट्रिपल इंजन की सरकार गुरुग्राम के विकास में नए आयाम स्थापित करेगी। मेयर राज रानी ने कहा कि विकास के संकल्प के साथ हम विकसित हरियाणा और विकसित गुरुग्राम की दिशा में काम करेंगे।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने यहां पर राज रानी मल्होत्रा को पद ग्रहण करवाया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने मेयर राज रानी मल्होत्रा का स्वागत करते हुए निगम के कार्मिक तथा अधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग देने तथा उनके मार्गदर्शन में जनोपयोगी योजनाओं के प्रभावी एवं त्वरित क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।