
गुरुग्राम, 28 मार्च। सोहना नगर परिषद की अध्यक्ष प्रीति बागड़ी ने आज कहा कि सोहना शहर का चंहुमुखी विकास और सौंदर्यीकरण उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता रहेगी। यही नहीं, राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने पर पूरा उनका फोकस रहेगा।
सोहना नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद प्रीति ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पंहुचाने के लिए वे काम करेंगी। प्रीति ने कहा कि वे नगर परिषद के साथी पार्षदों के सहयोग से सोहना में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ शहरी विकास के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा कि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विकास ही प्राथमिकता, विकास ही विजन और विकास के संकल्प के साथ हम सभी काम करेंगे।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने प्रीति बागड़ी को पदभार ग्रहण करवाया।