
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने तीन स्टंटबाजों को पकड़ा है। काली थार व काली वरना गाड़ी का देररात सड़क पर स्टंटबाजी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। तीनों के पास से 3 कारों को भी बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें थाना बादशाहपुर के क्षेत्र में चालक थार व वरना कार को गोल-गोल घुमाकर स्टंटबाजी कर रहे थे। चालकों ने स्टंटबाजी करके अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने का अपराध किया था। इस संबंध में गुरुग्राम पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 31 मार्च को थाना बादशाहपुर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने उसी दिन तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान रोहन यादव निवासी गांव फाजिलपुर झाड़सा, कृष्णा यादव निवासी गांव फाजिलपुर झाड़सा और हितेश यादव निवासी सेक्टर-21 के रूप में हुई है।
रोहन व कृष्णा सगे भाई हैं। रोहन ने बीबीए, कृष्णा ने बीसीए और हितेश ने एमबीए की पढ़ाई की है।