
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 अप्रैल। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज सुबह घामडोज टोल प्लाजा से नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर जारी रही साइक्लोथॉन 2.0 को रवाना किया। साइक्लोथॉन 2.0 कल फरीदाबाद से होते हुए गुरुग्राम पहुंची थी।
राव नरबीर सिंह ने इस दौरान सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई और कहा कि सभी जागरूक नागरिक बने और आपके आसपस यदि कोई नशे का व्यापारी हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
साइकिल यात्रा घामड़ोज टोल से वाटिका चौक, द्वारका एक्सप्रेस-वे, एलान मॉल और चंदू होते हुए झज्जर जिले के बाढ़सा गांव में प्रवेश करेगी।