
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 अप्रैल। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल गुरुग्राम के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री अपने दौरे में गुरुग्राम जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी इस दौरान साथ रहेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि सीएम सैनी दोपहर 12 बजे साउथ सिटी-1 स्थित गुरूद्वारा साध संगत में वैसाखी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इसके उपरांत वे दोपहर एक बजे महात्मा ज्योतिबा राव फूले की जयंती के उपलक्ष में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज द्वारा ए-डॉट बैंक्वेट हॉल में आयोजित राष्ट्रीय जागृति महा सम्मेलन तथा दोपहर तीन बजे सेक्टर-90 स्थित आरवी हेल्थकेयर में द एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर द्वारा आयोजित 12वें वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे।