
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 अप्रैल। मेदांता एयर होस्टेस डिजिटल रेप के आरोपी ने कई बार वेंटिलेटर पर पड़ी बंगाल की एयर होस्टेस के संवदेनशील अंग से छेड़छाड़ की थी। एयर होस्टेस से डिजिटल रेप करने से दो दिन पहले ही आरोपी टेक्नीशियन ने पोर्न मूवी देखी थी। इस बीच, मेदांता अस्पताल ने आरोपी टेक्नीशियन को नौकरी से निकाल दिया है। 25 वर्षीय आरोपी टेक्नीशियन बिहार का रहने वाला है और 5 महीने पहले ही उसने अस्पताल मंे काम करना शुरू किया था। आरोपी को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था।
टेक्नीशियन की गिरफ्तारी के बाद ऐसा बताया जा रहा है कि जब वह काम वासना में अंधा होकर एयर होस्टेस के निजी अंग से छेड़छाड़ करता था, तो वहां मौजूद अन्य स्टॉफ को वह किसी अन्य काम में उलझा देता था। जिससे उसकी उस गंदी हरकत को किसी को पता न चल सके।
परंतु एयर होस्टेस ने पुलिस को जो बयान दिया है वो कुछ और ही इशारा करता है। एयर होस्टेस ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि जब उसके प्रावइेट पार्ट में आरोपी ने अंगुली डाली थी तो वहां पर दो नर्सें मौजूद थी। उस दौरान आरोपी ने नर्स से कहा था कि वह एयर होस्टेस की जांच कर रहा है और नर्स उसे कुछ कहती उससे पहले ही उसने अचानक से एयर होस्टेस की जांच करनी शुरू कर दी और इस दौरान आरोपी एयर होस्टेस प्राइवेट पार्ट में अंगुली का घूमाने लगा, जिससे प्राइवेट पार्ट से खून बहने लगा था। तभी एक अन्य नर्स जो अंदर आई थी उसने आश्चर्य प्रकट किया था कि अभी तो हमने चद्दर आदि बदली थी, तब तो खून नहीं था। तब वहां पहले से मौजूद नर्स ने बात पलटते हुए कहा था कि शायद ये खून पीरियड होने की वजह से है। इस दौरान एयर होस्टेस अर्द्धबेहोशी की हालत में थी। इसलिए वह उस समय अपने साथ हुए डिजिटल रेप का विरोध नहीं कर पाई थी। बाद में डिस्चार्ज होने के बाद उसने अपने पति को पूरी वारदात बताई थी। जिसके बाद थाने में इसकी शिकायत की गई थी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी टेक्नीशियन दीपक (25) मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बधौली गांव का रहने वाला है। दीपक ने गुरुग्राम से ही पढ़ाई की है। वह अभी अविवाहित है।
बताया जा रहा है कि दीपक आईसीयू मशीन का टेक्नीशियन था और उसने इस हरकत से 2 दिन पहले पोर्न मूवी देखी थी। आरोपी ने कई बार एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की। एयर होस्टेस की शिकायत पर मामला दर्ज होने के बावजूद वह बेखौफ होकर गुरुग्राम में ही घूम रहा था।
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की 800 फुटेज खंगाली थी। इसके अलावा मेदांता अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी मिलाकर 60 लोगों से पूछताछ की गई। जिसके बाद आरोपी का पता चला।
गुरुग्राम के डीसीपी (हेडक्वार्टर) डॉ. अर्पित जैन ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जिसके बाद एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न के बारे में पूछताछ की जाएगी।
एयर होस्टेस से संबंधित पूरे मामले को जानने के लिए ये खबरें भी पढ़ें…
अस्पताल में एयर होस्टेस का हुआ था डिजिटल रेप, पुलिस को बताया उस रात का काला सच