
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 अप्रैल। गुरुग्राम युवाओं के लिए एक स्टंटबाजी जोन बन गया है। यहां आए दिन कोई ना कोई स्टंटबाजी की घटना सामने आती रहती है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर जानलेवा स्टंटबाजी कर रहा है। वह तेज रफ्तार वाहनों के बीच बाइक पर खड़ा है और उसकी बाइक भी रफ्तार में है। आसपास से गाड़ियां गुजर रही हैं और बिना डरे तेज रफ्तार बाइक पर हाथ फैलाए खड़ा है। इसके बाद वह बाइक की ड्राइविंग सीट पर बैठने का प्रयास करता है और अचानक उससे गिर जाता है। गिरते ही पांच से छह पलटी मारता है और सड़क पर लंबा हो जाता है। ये तो भगवान का शुक्र था की कोई गाड़ी पीछे से नहीं आ रही थी। इस दौरान युवक की बाइक तेजी से वहां से गुजर रहे एक वाहन से टकरा गई।
इस दौरान उसकी तेज रफ्तार बाइक वहां से गुजर रहे एक वाहन से टकरा गई। रेडिशन होटल के पास हुए इस हादसे के बाद कुछ युवक तुरंत हाईवे के बीचोबीच पहुंचे और ट्रैफिक के बीच रास्ता बनाते हुए को गिरे हुए युवक को किनारे पर ले आए। सबसे अच्छी बात ये रही कि बाइक से गिर पर पांच छह पलटी मारने के बाद भी युवक को चोट नहीं लगी।
वायरल वीडियो में किनारे पर और भी रेसिंग बाइक दिखाई दे रही है। पूरा घटनाक्रम रविवार सुबह का है और अवकाश के दिन स्टंटबाजों के लिए जैसे मुंहमांगी मुराद हो। अवकाश की वजह से पुलिस हर जगह मुस्तैद नहीं होती और ट्रैफिक भी अन्य दिनों के मुकाबले कम होता है और इसका ही फायदा उठाते हुए वे स्टंटबाजी करते हैं।
बताया जा रहा है बाल बाल बचे युवक को कुछ चोटें आई थी जिनका इलाज करवा दिया गया था। DLF फेज-3 थाने के अंतर्गत एक्सप्रेस-वे NH48 पर इस स्टंटबाजी का साइट में बाइक लगाए युवा बना रहे थे। उन्होंने ही बीच सड़क पर तेज दौड़ती गाड़ियों को बीच गिरे युवक को उठाया। हैरानी की बात यह है कि दिन में किए गए इस स्टंट को रोकने के लिए वहां पुलिस ही मौजूद नहीं थी और न ही पुलिस को इसकी जानकारी थी।
बाद में पूछे जाने पर पुलिस का कहना था कि हमें भी वीडियो अभी मिला है और इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।