
photo source: social media
गुरुग्राम, 2 मई। गुरुग्राम के एसडीएम एवं वाहन पंजीकरण के लिए अधिकृत रजिस्ट्रिंग अथॉरिटी परमजीत चहल ने बताया कि सरकार की हिदायत अनुसार 5 मई से HR 26 FU नई सीरिज शुरू की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस नई सीरिज में अपने वाहनों का पंजीकरण करवाने के इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। जिस किसी भी व्यक्ति को उक्त सीरिज में नम्बर लेना है तो वह ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाते हुए URL/Site https://fancy.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml पर e-auction के द्वारा HR-26FU सीरिज में नम्बर ले सकता हैं।