
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 मई। गुरुग्राम जिले के सोहना के भाजपा विधायक तेजपाल तंवर ने आज अग्रवाल धर्मशाला में खुला दरबार लगाया। इस दौरान कुछ विभागों के अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर विधायक ने नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाह अधिकारियों का न केवल तबादला होगा, बल्कि उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है। इस मौके पर भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ सिंगला, राजेंद्र बागड़ी भाजपा कार्यकर्ता दिनेश और ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चुघ आदि मौजूद थे।
स्वच्छता व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं
वहीं, खुले दरबार में लगभग 60 शिकायतें आई। इनमें बिजली, नालों की सफाई और स्वच्छता व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं प्रमुख थी। कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। विधायक ने क्षेत्र की कई कॉलोनियों में कच्ची गलियों, अवरुद्ध नालों, सीवरेज और बिजली की समस्याओं पर संज्ञान लिया।
एसटीपी का निर्माण किया जाएगा
जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए एसटीपी का निर्माण किया जाएगा। इससे सोहना का पानी गांव आटा तक पहुंचेगा। बरसात से पहले नालों की सफाई के निर्देश भी दिए गए। विधायक ने घोषणा की, कि जल्द ही सोहना में एक बड़ा खुला दरबार आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।