
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 मई। गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दो वाहनों की मामूली की टक्कर के बाद दोनों पक्षों में जबरदस्त लड़ाई हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर खूब लात घूसे बरसाए। ऐसे में एक युवती भी पीछे नहीं रही और उसने एक व्यक्ति पर थप्पड़ों की बरसात कर दी।
एनएच48 पर दोपहर को हुई इस मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल वीडियो में एक युवक के सिर से खून निकलता दिखाई दे रहा है। ये लड़ाई मामूली सी टक्कर के बाद दोनों वाहनों के चालकों के बीच हुई कहासुनी से हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे से गाली-गलौज भी कर रहे थे। लड़ाई को देखने के लिए कई वाहन चालक वहां रूक गए। इस बीच कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर माहौल को किसी तरह से शांत किया। वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर दोनों में से किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है।