
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 मई। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग एवं गैर-इंजीनियरिंग व्यवसायों में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 6 जून से प्रारंभ की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल www.admissions.itiharyana.gov.in पर 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोहना की प्राचार्य सोनिका तक्षक ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत दिशानिर्देश, संस्थानों की सूची, व्यवसायवार सीटें एवं आवश्यक सूचनाएं उक्त पोर्टल पर उपलब्ध करवाई गई हैं। दाखिले की विभिन्न चरणों, मेरिट सूची एवं सीट आवंटन की पूर्ण जानकारी भी इसी वेबसाइट पर 6 जून से देखी जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे दाखिले से संबंधित नवीनतम जानकारी हेतु पोर्टल को नियमित रूप से देखते रहें। आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं निवास से संबंधित मूल प्रमाणपत्रों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। इसके अतिरिक्त, आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास वैध निजी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र संख्या तथा आधार संख्या का होना अनिवार्य होगा।