
किराएदारों व कामगारों का पुलिस वेरीफिकेशन आवश्य करवाएं
संदिग्ध व्यक्ति की सूचना थाने या 112 नंबर फोन पर दें
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम: 19 जनवरी। पुलिस ने सुरक्षा को मद्देनजर शहर में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की जांच करने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। आईपीएस, पूर्व पुलिस उपायुक्त गौरव पुरोहित के दिशा निर्देशानुसार एचपीएस विकास कौशिक, सहायक पुलिस आयुक्त डीएलएफ, गुरुग्राम के नेतृत्व में चार अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई। इन टीमों का नेतृत्व प्रबंधक थाना डीएलएफ फेज-1, थाना डीएलएफ फेज-2, थाना डीएलएफ फेज-3 व सुशांत लोक ने किया।
पुलिस टीमों द्वारा विशेष अभियान के तहत आज संबंधित थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों जैसे झुग्गी-झोपड़ियों, कालोनियों, होटलों में विशेष रूप से चेकिंग की गई। पुलिस ने लोगों से अपील कि उनके यहां रहने वाले किराएदार, काम करने वाले लोगों, होटल में काम करने वाले कामगारों का पुलिस वेरीफिकेशन आवश्य करवाएं, ताकि आपके व समाज में कोई आपराधिक गतिविधि घटित ना हो। यदि आपके आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति रहता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को 112 नंबर फोन करके या अपने नजदीकी पुलिस थाना में अवश्य दें।