
photo source: social media
कुंभ मेले में उठने लगे धुएं के गुबार
एक के बाद एक सिलेंडर फटने की आवाजें सुनाईं दी
कुंभ मेला में मची अफरातरफी
फायर बिग्रेड चारों तरफ से घेर कर आग पर काबू पाया
जानमाल की हानि की सूचना
मुख्यमंत्री योगी मौके पर पहुंचे
मोदी ने की योगी से बात
हादसे की जांच की जाएगी
Bilkul Sateek News
प्रयागराज, 19 जनवरी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज शाम अचानक आग लग गई। आग की चपेट में देखते ही देखते एक-एक कर कई टेंट आ गए। एक के बाद एक सिलेंडर फटने की आवाजें सुनाई दी। दूर-दूर तक घुएं के गुबार नजर आने लगे। आग की लपेटें, सिलेंडर फटने की आवाजें और धुएं के गुबार से मेला क्षेत्र में अफरातरफी मच गई। दमकल विभाग की 30 से 40 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और चारों तरफ से उसे घेर कर 22 मिनट के भीतर काबू पाया। आग वाली जगह से लगभग 100 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
इस बीच, प्रयागराज में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य का निरीक्षण किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आग मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में लगी। यहां पर गीताप्रेस गोरखपुर का एक बड़ा-सा शिविर लगा था। वह भी आग की चपेट में आ गया। आग का कारण सिलेंडर में धमाके बताया जा रहा है। जांच के बाद साफ होगा कि आग कैसे लगी। आग लगने के समय मेला क्षेत्र में तेज हवा चल रही थी, जिससे आग एक टेंट से दूसरे टेंट तक तेज से बढ़ती चली गई। आग में लगभग 25 टेंटों के पूरी तरह से खाक होने की खबर आ रही है। ये भी दावा किया जा रहा है कि नागा संन्यासियों के लगभग 200 टेंट इस आग की चपेट में आए हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पांच मिनट के अंदर मौके पर पहुंची। प्रशासन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए 22 मिनट के अंदर ही आग पर काबू पा लिया। जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। आग में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर को भी काफी नुकसान होने की खबर है।
इस बीच उत्तर प्रदेश के मंत्री एके शर्मा ने बताया कि आग 4 बजकर 8 मिनट पर लगी। प्रशासन ने 20 से 22 मिनट के बीच ही आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि 100 के आसपास लोगों का वहां से सुरक्षित निकाला गया। इनमें से जिनको उपचार की जरूरत हैं, उनका उपचार करवाया जाएगा। आग से कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। जिनके शिविर जल गए हैं उन्हें हर तरह मदद करने के आदेश प्रशासन को दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गीताप्रेस गोरखपुर के शिविर में भी आग लगी है। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच होगी। हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा और प्रशासन, पुलिस व अखाड़ों, साधु-संन्यासियों व गीताप्रेस के साथ बातचीत कर आगे कोई हादसा ना हो इस पर रोडमैप तैयार किया जाएगा।
गीताप्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया कि हमारा शिविर पूरी तरह से जल गया। आग की चिंगारी पास के ही किसी शिविर से आई थी। हमारी तीन शेड की पक्की रसोई थी, जिसमें आग बुझाने से संबंधित तमाम इंतजाम थे। आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है।
#Mahakumbh_2025_fire_news