Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 जून। गुरुग्राम के सोहना में बिजली विभाग की एक महिला कर्मचारी के निलंबन के विरोध में आज विद्युत कर्मचारी संघ ने जबरदत प्रदर्शन किया। गुड़गांव विद्युत विभाग के सर्कल वन के एसई श्यामबीर सैनी ने जेएसई लक्ष्मी को कार्य में कथित लापरवाही का आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया था।
कर्मचारी नेताओं का कहना है कि एससी शयामबीर सैनी ने लक्ष्मी को निलंबित कर दिया। आरोप लगाया कि उन्होंने कार्य में कोताही की है। पोर्टल नहीं चलने की वजह से कार्य में देरी हुई। जिस पर हिसार के उन अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन एक महिला को निलंबित कर दिया गया।
परेशान करने का आरोप
कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया के महिला कर्मचारी को तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। उसे निलंबित कर विभाग ने पूरी तरह से तानाशाही रवैया अख्तियार किया है। साथी कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की व जमकर धरना प्रदर्शन किया।
यूनियन प्रधान प्रेमपाल ने बताया कि अगर लक्ष्मी के निलंबन को वापस नहीं लिया गया तो धरना जारी रहेगा। गुड़गांव एसी के कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा। जिसको लेकर 66 केवी कार्यालय में कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।