
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 जून। गुरुग्राम में फ्लिपकार्ट कंपनी के एक कर्मचारी ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पूर्व फौजी पांच दिन बाद जब खाटू श्याम जी के दर्शन करने के बाद घर लौटा तो युवक द्वारा की गई आत्महत्या का पता चला। युवक उत्तरप्रदेश का निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम को छानबीन के दौरान कमरे से एक बैग मिला है। जिसमें एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुए है। जिस पर जीतू चौधरी और पता साहिबाबाद, जिला गाजियाबाद का मिला है। लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीतू चौधरी पांच दिन पहले ही फर्रुखनगर के वार्ड 14 में श्याम मंदिर के पास स्थित राधे श्याम के मकान में किराए पर रहने आया था। उसने मकान मालिक राधे श्याम को अपनी आईडी बाद में देने की बात कही थी। राधे श्याम इसके बाद खाटू श्याम चला गया।
खाटू श्याम जी से आज आने के बाद राधे श्याम अपने किराएदारों के लिए बनाए मकान पर पहुंचा तो मुख्य गेट बंद मिला। मुख्य गेट खोलकर वह अंदर गया और कमरे पर लगा जाली का गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह अंदर से बंद था। उसने गेट खटखटाया, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई
और उसे बदबू आने लगी। पहले उसने सोचा की शायद कोई चूहा मरा होगा, लेकिन उसे दरवाजे के पास खून निकला दिखाई दिया तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दी। जिसके बाद पुलिस पहुंची।
भारतीय सेना से रिटायर्ड राधे श्याम ने अपने प्लॉट में कमरा बना रखा है। पांच जून को उसके पास 24-25 साल का एक युवक आया और रूम किराये पर मांगा। आईडी मांगने उसने कहा कि वह फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करता है और उसका आधार कार्ड कंपनी में जमा है। कंपनी से आधार कार्ड जारी करवा कर वह दे देगा।
उसने बताया कि उसके पास रात गुजारने के लिए कोई ठिकाना नहीं है। इसलिए मकान मालिक ने इंसानियत के नाते उसे कमरा दे दिया।