
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 अप्रैल। गुरुग्राम के एक पॉश इलाके में सैर कर रही एक महिला पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया और उसके हाथ को अपने जबड़े में दबोच लिया। वहां सैर कर रहे अन्य लोगों ने और कुत्ते की मालकिन ने महिला को बड़ी मुश्किल से कुत्ते की गिरफ्त से छुड़ाया। कुत्ते के नोचे जाने से घायल महिला का अस्पताल में इलाज कराया गया। कुत्ते के काटने की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाद में यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया।हालांकि अभी तक पीड़ित महिला की तरफ से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है। ।
मामला गोल्फ कोर्स रोड का रविवार शाम करीब 7 बजकर 12 मिनट का है। यह इलाका अपने लग्जरी हाई-राइज अपार्टमेंट्स ‘डीएलएफ कैमेलियास’ के लिए जाना जाता है। गोल्फ कोर्स रोड की एक लग्जरियस सोसाइटी में रहने वाली महिला (रेड टीशर्ट में) नियमित सैर पर निकली थी। इस दौरान कई और लोग भी सैर पर थे। तभी चेन में बंधे एक हस्की नस्ल के कुत्ते ने रेड टीशर्ट पहने सामने से आ रही महिला पर अचानक हमला कर दिया। जिससे महिला सड़क पर गिर पड़ी और कुत्ते ने उसके हाथ को दांतों में दबोच लिया। महिला दर्द के मारे चीखने लगी, वहीं मालकिन कुत्ते को खींचने लगी। वहीं इस दृश्य को देख वहां से गुजर रहे लोग हतप्रभ रह गए और एक स्कर्ट पहने युवती बदहवास होकर इधर उधर देखने लगी। इस बीच दो पुरुष सड़क पर गिरी महिला को बचाने आगे आए और एक ने कुत्ते पर लाते बरसानी शुरू कर दी, लेकिन कुत्ता महिला को छोड़ ही नहीं रहा है। बड़ी मुश्किल के बाद महिला को कुत्ते की गिरफ्त से छुड़ाया गया। जिसके बाद मालकिन कुत्ते को खींचते हुए ले गई।
इसके बाद घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे घर भेज दिया गया।