Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 अक्टूबर। गुरुग्राम की सड़कों पर अब गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं! नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कमर कस ली है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कचरा प्रबंधन और स्वच्छता को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए ‘मिशन मोड’ में काम करने का आह्वान किया।
निगम कार्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में निगमायुक्त दहिया ने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि शहर में साफ-सफाई को लेकर सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ‘मिशन मोड’ में काम करना होगा। उन्होंने उच्च प्राथमिकता वाली सफाई परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
चौबीसों घंटे होगी निगरानी
निगमायुक्त ने सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों के विकास पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सिकंदरपुर प्वाइंट को एक मॉडल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया, जहां चारदीवारी निर्माण, पेंटिंग और बड़े गमले लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी कलेक्शन प्वाइंट के बाहर कचरा न फैले, जिसके लिए चौबीसों घंटे कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। बेरीवाला बाग, कन्हैयी और सिकंदरपुर कचरा प्वाइंटों पर चारदीवारी का काम पूरा हो चुका है, जिससे इन क्षेत्रों में गंदगी की समस्या से निजात मिलेगी।
एमआरएफ का होगा विकास
कचरे को उपयोगी बनाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए निगमायुक्त ने मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) विकसित करने के निर्देश दिए। इन सुविधाओं में कचरे का पुनरू उपयोग और रिसाइक्लिंग सुचारू रूप से हो सकेगा। कुछ एमआरएफ सीएसआर फंड के तहत विकसित किए जाएंगे, जिसके लिए नगारो कंपनी के साथ जल्द ही एमओयू किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन सड़कों की सफाई मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन से संभव है, वहां दिन में सफाई कराई जाए और इसकी नियमित निगरानी की जाए।
होगी सख्त कार्रवाई
निगमायुक्त ने बागवानी कचरा, आवारा पशुओं और अवैध कचरा डंपिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई से नागरिकों में जागरूकता बढ़ेगी और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण करने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव, संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार सहित नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।



