
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 मार्च। स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 17 से 22 मार्च तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाएगा। इस पहल के जरिए स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण से वंचित व टीकाकरण से ड्रॉप आउट बच्चों को लाभ देना भी सुनिश्चित करेगा।
स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर इम्युनाइजेशन डॉ. वीरेंद्र अहलावत ने बताया कि बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण के महत्व पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से वंचित बच्चों में बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। बचपन में निमोनिया, काली खांसी जैसी अनेक गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण बच्चों व वयस्कों के स्वास्थ्य की रक्षा का प्रभावी माध्यम है।
बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे में उन्हें बीमारी का खतरा बना रहता है। विशेष टीकाकरण सप्ताह के जरिए अधिक से अधिक बच्चों का ऐसे रोगों से बचाव करना है, जिन्हें वैक्सीन की मदद से रोका जा सकता है। वैक्सीन से हम अपने बच्चों को घातक बीमारियों से बचा सकते हैं।