
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 जुलाई। होटल डिलाइट ग्रैंड में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य मे एक भव्य आयोजन किया गया, जोकि आईएमए फरीदाबाद और फोर्टिस अस्पताल ने मिलकर किया।
इसमें डॉक्टर आरएल मोगा, डॉ नरेंद्र अग्रवाल, डॉ एम सी गुप्ता, डॉ मनिंदर आहूजा व डॉ सुरेश अरोड़ा को उनके समाज और एसोसिएशन के प्रति निभाए गए कार्यों के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।
डॉ बी डी पाठक ने डॉक्टरों को खुश रहने के तरीकों पर अपने विचार रखे और सबको शुभकामना दी।
डॉ राजीव गुंबर, डॉ अनीता गर्ग, डॉ अनुज ढींगरा, डॉ आशीष गुप्ता, डॉ राशि टुटेजा, डॉ हेमंत अत्री, डॉ भारती गुप्ता और डॉ अवनींद्र गुप्ता ने इस कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर तरीके से पेश किया।
पूरी टीम ने बीके अस्पताल से आए डॉ सुशील अहलावत, डॉ मिसेज अहलावत, डॉ राजेश शिओकंद, डॉ विकास गोयल, डॉ हरजिंदर सिंह, डॉ एम पी सिंह, डॉ विशाल सक्सेना, डॉ ए के यादव, डॉ हरीश आर्य, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ डी एस राठी, डॉ रवि गौड़, डॉ पूनम गौड़, डॉ सतीश वर्मा, डॉ योगेश गुप्ता, डॉ रचना, डॉ संगीता और डॉ वार्ष्णेय का स्वागत करते हुए उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
सिविल सर्जन डॉ जयंत आहूजा ने किसी कारणवश न आने पर अपनी शुभकामना भेजी। ईएसआईसी के डीन डॉ ए के पांडेय और अकॉर्ड अस्पताल के चेयरमेन डॉ ऋषि गुप्ता को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
आईएमए फरीदाबाद के मीडिया इंचार्ज डॉ सुरेश अरोड़ा ने बताया कि आईएमए की टीम ने अपने कुछ और सदस्यों डॉ पुनीता हसीजा, डॉ नरेंद्र घई, डॉ पुनीत मित्तल, डॉ रजनीश उप्पल, डॉ सी के मिश्रा, डॉ प्रदीप गर्ग, डॉ कपिल भाटिया, डॉ राकेश शर्मा, डॉ अजय कपूर, डॉ एस सी अग्रवाल, डॉ हेमंत अत्री, डॉ नीलकंठ शर्मा को भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
अंत में सभी का धन्यवाद करते हुए डॉ राजीव गुंबर और डॉ अनीता गर्ग ने डॉक्टर डे की सभी को शुभकामना दी।