
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 मार्च। फरीदाबाद (अजय वर्मा), 12 मार्च। ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आज यहां कहा कि सनातन धर्मियों की आवाज को कोई नहीं दबा सकता। शंकराचार्य 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान पर आयोजित उनके कार्यक्रम को अनुमति नहीं दिए जाने से नाराज थे।
होली के मौके पर यहां गुरुग्रामवासियों को संबोधित करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि गोमाता के लिए हम हर मंच से आवाज उठाते रहेंगे। सरकार कोई भी हम दबेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में तो कृष्ण लीला मैदान में वहां नहीं कोई और मैदान… हम वहां से अपनी आवाज उठाएंगे।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गाय की भक्ति हम हिन्दुओं खून में है। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर आगे कहा कि इसलिए जितनी जल्दी हो इस बार में आप समझकर आगे बढ़िए। इसमें आपका भी और हमारा भी कल्याण है। यह बात कोई राजनीतिक उद्देश्य के तहत नहीं कह रहे हैं।
उन्होंने सरकार से पूछा किसके इंनपुट में आप हमें रामलीला मैदान में रोके रहे हैं। वहां खतरा किससे है। यदि आप हमें रामलीला मैदान में बैठने से रोकेंगे तो हम कृष्णलीला मैदान में और वहां नहीं तो वामन लीला मैदान में बैठ जाएंगे। हमारे पास विकल्पों की कोई कमी नहीं है। हम जहां बैठेंगे वहीं से अपने सवा करोड़ सनातनियों की आवाज उठाते रहेंगे।
#shankaracharya #avimukteshwaranand #cowslaughter #holi #gurugram #gurugramnews #gurugramcity #haryananews