 
        Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 अक्टूबर। डीटीपीई अमित मधोलिया उर्फ टाइगर के बुलडोजरों ने आज पटौदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 अनधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। बुलडोजरों ने जटोली गांव 4 एकड़ में बनी 1 अनधिकृत कॉलोनी में 16 डीपीसी और मिट्टी की बनी सड़क को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। बुलडोजरों ने पटौदी गांव में भी 2 एकड़ में बनी 1 अनधिकृत कॉलोनी में 1 ढांचा, 2 चारदीवारी, 3 डीपीसी और मिट्टी के बने पूरे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।

 
                        

 
         
         
        
