
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 अप्रैल। गुरुग्राम में आज शाम अचानक तेज आंधी और बरसात होने के कारण सड़कों पर कई जगह पेड़ और बड़े-बड़े डाले गिर गए। जिस कारण कई जगह पर यातायात बुरी तरह से बाधित हुआ। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाइवे सत्यपाल यादव की देखरेख में यातायात पुलिस कर्मियों ने सड़क पर गिरे पेड़ों और टहनियों को तुरंत हटाकर यातायात को सुचारू किया। वहीं, द्वारका एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा यूनीपोल चलती कार के ऊपर गिर पड़ा। इसमें कई लोग घायल हो गए हैं। कई शहरों में पेड़ व खंभे भी टूट गए हैं।
आज बरसात के दौरान सेक्टर 4/5 रोड से माता शीतला मंदिर रोड पर अचानक एक पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गया। जिसको यातायात निरक्षिक सुरेश कुमार, जोनल अधिकारी सोमदत्त और यातायात पुलिस कर्मियों ने पेड़ को हटवाकर यातायात का सुचारू रूप से संचालन करवाया।
उधर, जोनल अधिकारी अशोक कुमार ने सेक्टर-31 सर्विस रोड दिल्ली से जयपुर एनएच-48 रोड पर और जोनल अधिकारी विकास ने सिग्नेचर टावर जयपुर से दिल्ली सर्विस रोड पर गिरे पेड़ों को तुरंत हटाकर यातायात का सुचारू व सफल संचालन कराया।