गुरुग्राम, 14 फरवरी। जिला में जारी निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत आज नगर निगम मानेसर में वार्ड चुनाव के लिए आठ, नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी में वार्ड चुनाव के लिए सात व चैयरमेन पद के लिए दो निर्दलीय नामांकन के चौथे दिन नगर निगम गुरुग्राम, नगर पालिका फर्रुखनगर व नगर परिषद सोहना में कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत शनिवार को भी नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। रविवार को अवकाश रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड चुनाव व मेयर पद के चुनाव के नामांकन जमा कराने के लिए 17 फरवरी अंतिम तीथि है। इसके बाद 18 फरवरी को नामांकन पत्र की जांच होगी। संबंधित उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन वापस ले सकते हैं। इसी दिन तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, मतदान केंद्र की सूची 19 फरवरी को ही चस्पा कर दी जाएगी।मतदान 2 मार्च को होगा और 12 मार्च को सुबह 8 बजे मतगणना होगी। इसी दिन मतगणना का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।



