गुरुग्राम, 31 जनवरी। बसंत पंचमी के अवसर पर दो फरवरी को बसई गांव के आर्य समाज मंदिर में सुबह नौ बजे आयुष विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. मंजू ने बताया कि कैंप में उनके साथ डॉ. अनुप्रिया, डॉ. शशी यादव अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक दवाइयां मरीजों को निशुल्क दी जाएंगी। कैंप में महिलाओं के रोग तथा प्रौढ़ अवस्था में होने वाली बीमारियों की चिकित्सा की जाएगी। मरीजों के शुगर व बीपी की भी जांच होगी। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि आयुष शिविर में बसंत पंचमी के बाद ऋतुचर्या में परिवर्तन व खानपान के बारे में लोगों को बताया जाएगा। उन्होंने बसई गांव के निवासियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।